मप्र / भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने रीवा में ट्रेन से कटकर खुदकुशी की

भोपाल के तलैया थाने पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर ने रीवा में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर ने पारिवारिक विवाद के चलते ये कदम उठाया है। 



जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह एक शख्स रीवा रेलवे स्टेशन पर टहल रहा था। जैसे ही चिरमिरी एक्सप्रेस स्टेशन पर आई, वह प्लेटफाॅर्म से कूद गया। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। मरने वाले की पहचान भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अनिल शुक्ला के रूप में हुई। अनिल रीवा के चिरहुला के रहने वाले थे।



प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के बाद ये बात भी सामने आई है कि अनिल ने अपने भाई को 20 से 25 लाख रुपए मकान बनवाने के लिए उधार दिए थे, जिसे वापस मांगने पर भाई ने इंकार कर दिया था। इसी बात को लेकर अनिल तनाव में थे और उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।



Popular posts